Avinash film: KUNWARAPUR ki shooting 11 /05/23 se hogi shuru

 

बघेली फिल्म  : कुवारापुर का शुभ मुहूर्त (19/04/2023) को भरहुत होटल सतना में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ :-


बघेली सुपरहिट फिल्म बुधिया के बाद अब अविनाश फिल्म अपनी बैनर तले फिल्मांकित होने वाली दूसरी हिट फिल्म की तैयारी करने के साथ ही उसका शुभ मुहूर्त कर चुकी है।

बघेली फिल्म के सुपर लीड फिल्म कुवांरापुर शुभ मुहूर्त में उपस्थित  ,सभी अतिथियों का बहुत बहुत धन्यवाद श्री गुलाब शुक्ला  जी ,विपुल मेहता जी,लक्ष्मण बर्फा जी गिरीश भालेराव जी , जितेन्द्र पारिख जी ,मनीष रमानी,सपना रमानी जी , विक्रम सिंह विक्की भईया जयराम शुक्ला जी, राजेन्द्र राठौड़ जी,  अन्नपूर्णा द्विवेदी, कैलाश पयासी जी , अंजली पयासी जी , पं सचिन शर्मा सूर्या जी , सुभाष मिश्रा जी  कनिष्क तिवारी जी, शिव शंकर शरस जी ,उमेश द्विवेदी जी , रमेश तिवारी जी, विकास द्विवेदी  एवं सभी सम्मानित पत्रकार, मित्र आप सब के सहयोग से फिल्म कुवांरापुर की नींव रखी जा चुकी है। 

 जोडी़ अविनाश तिवारी, और अन्नपूर्णा द्विवेदी पर फिल्माई जायेगी इसके अन्य कलाकारों का आडीशन की डेट मीडिया के द्वारा शीघ्र जारी की जायेगी



राजेन्द्र राठौड़ जी करेंगे कुवारापुर का निर्देशन : आपको बता दे कि राठौर जी ने इसके पहले भी वेवसिरीज और फिल्मों के निर्देशन में अपनी कार्य कुशलता की अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
राठौर जी ने शोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी विशेष जानकारी:



film kunwarapur... किसी भी फिल्म को सफल बनाने के लिए दर्शकों को जोड़ने के लिए कहानी के अनुसार फिल्म किरदारों के घर और माहौल का होना बहुत जरूरी होता है। पिछले 3 दिनों की अथक मेहनत के बाद हमें हमारी मनपसंद लोकेशन मिल गई है जहां पर कुंवारा पूर फिल्म की शूटिंग की जाएगी।। इस फिल्म में मुख्य नायक बघेली सुपरस्टार अविनाश जी तिवारी, एवं अन्नपूर्णा द्विवेदी, बुधिया, की जोड़ी फिर से दर्शकों के सामने आएगी,  साथ ही बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार एवं  स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाएगा ।।। जय श्री महाकाल।।।



विंध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, कवि साहित्यकार, और सभी सामाजिक और राजनीति गतिविधियों की उत्कृष्ट परख रखने वाले विद्वान परम आदरणीय श्री जयराम शुक्ल जी बघेली फिल्म कुवारापुर के शुभ मुहूर्त में उपस्थित होकर सभी को दिशा निर्देश देने के साथ ही अविनाश फिल्म टीम को आशिर्वाद प्रदान:
इस मौके पर बघेली अभिनेता अविनाश तिवारी ने बताया कि शुक्ल जी ही मेरेे गार्जियन है और सेंसर बोर्ड भी है जब भी मै कुछ नया लिखता हूँ या बनाता हूँ तो निश्चित रूप से पहले आदरणीय जी के पास आकर उनका आशिर्वाद और सुझाव जरूर लेता हूँ।



 
#BAGheli FILM : KUNWARAPUR की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक जरूर करें।
"MP SANDESH NEWS 24"

Comments

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction