Posts

Showing posts with the label Ashish Akela Panchu Song

बघेली गायक & Song writer - Ashish Akela Panchu

Image
Bagheli Super Star Singer - आशीष अकेला पंचू  आज वर्तमान समय में संगीत का बहुत महत्व है परन्तु इंटरनेट और तकनीकी विकाश होने के कारण संगीत के यंत्र और प्रसारण यंत्रो में भरी बदलाव देखने को मिलता है आज के दो दशक पहले तक लोग रील वाली कैसेट को ही जानते थे और सभी उसी का उपयोग भी करते थे उसमे कई तरह के काम करने वालो को रोजगार मिलता था  मतलब जो कैसेट बनाते  थे वो भी कमाते थे जो बेचते थे वो भी कमाते थे, जो रिकोर्डिंग करते थे वो  भी कमाते थे,और जो डुप्लिकेटिंग करते थे वो  भी कमाते थे। परन्तु समय बदला और रील वाली कैसेट के जगह पर CD & डीवीडी (dvd ) का चलन आया पर देखते ही देखते इनका भी पतन शुरू हो गया ,और इनके जगह मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव चलन में आ गए क्यों की इनके फीचर सबसे ज्यादा उपयुक्त है ये बार -बार उपयोग में लाया जाने वाला और एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में सुगमता रखने वाला था मगर दौड़ अभी समाप्त नहीं हुई।  इंटरनेट के रेट कम हो जाने और बाजार में सस्ते रिचार्ज पैक आने के कारण मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव का भी पतन शुरू हो गया क्य...