SUPERHIT SONG : चलो ना जानू सतना घुमा दू



 चलो ना जानू सतना घुमा दू : बघेली सांग 01 अगस्त 2021 को आफीसियल चैनल किंग्स प्रोडक्शन सतना मे रिलीज होने की तैयारी में है. इस गाने में अभिनय किये है - राजा भैया पुष्पराज सिंह, आरती मौर्य, बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी, डी ओ पी टीम में शिवम सोनी, प्रमोद कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई है. अगर हम डांस कोरियोग्राफी की बात करें तो सागर मिश्रा ने बखूबी जबरजस्त मेहनत करके पूरे गाने में जान डाल दिया है. सपोर्ट प्रोडक्शन में युवराज सिंह, रवी जैसवाल, आकाश अग्रवाल, शुभम सिंह, विवेक सिंह, 




शुटिंग लोकेशन के लिए शहर के चुनिंदा जगहों पर फिल्मांकन किया गया है जिसमें मंगलम रिसोर्ट, सुमित बाजार धावरी चौराहा वीनस स्वीट इत्यादि जगहों पर फिल्मांकन किया गया है, गाने में आवाज दिये है विंध्य प्रदेश के भजन सम्राट अविषेक रसिक जी ने.




किंग्स प्रोडक्शन की पूरी टीम ने काफी हार्डवर्क किया है. अपने फैंस के लिए. डिजिटल पार्टनर श्रीवेद्र त्रिपाठी ने इस गाने के प्रमोशन के लिए विषेश योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करते हुए पूरी टीम के कार्य की सराहना की.



Comments

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction