बघेली विंध्य का उभरता हुए कलाकार शैलेन्द्र आजाद कैसे बन रहा बन रहा वायरल बॉय



 आज का ब्लॉग हैं विंध्य के ऐसे युवा पर जो विंध्य के सतना जिले के  निवासी हैं, ये ब्लॉग हैं बघेली गायक शैलेंद्र आजाद के बारे मे जिन्हे बघेली में लोग शुरुआत से ही काफी पसन्द कर रहे हैं।शैलेन्द्र ने अपने गायकी से बहुत कम समय मे ही लोगो के दिलों मे जगह बनाने मे सफल हो रहे हैं।

शैलेन्द्र के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करे तो इनके पिता का नाम रामपाल आजाद माता का नाम लक्ष्मीदेवी हैं, परिवार महाराष्ट्र के मुम्बई मे रहता हैं जहा पर पिताजी प्राईवेट सेक्टर मे नौकरी करते हैं,शैलेन्द्र एक बेहद साधारण घर से आते हैं,और पिताजी की रुचि कभी संगीत मे थी लेकिन पूरी न हुई सो पिता की वो इच्छा पूरा करने का बेड़ा शैलेन्द्र ने उठाया हैं।




 शैलेन्द्र की पढ़ाई लिखाई की बात करेतो शैलेन्द्र की प्रारंभिक शिक्षा रीवा जिला मध्यप्रदेश में हुई हैं, जहाँ पर ग्रेजुएट होने के बाद शैलेन्द्र ने मुंबई जाकर वहां से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हैं। इनका सारा परिवार मुंबई में रहता है।


बात करे शैलेन्द्र के गाने की पीछे की प्रेरणा की तो शैलेन्द्र के पिता जी को कभी गाने का शौक था लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों ने मौका नही दिया तो जब बेटे ने इस फिल्ड पर कदम बढ़ाया तो पिता ने बखूबी साथ दिया, बजपन से ही शैलेन्द्र गाते थे मुम्बई जाने पर कम्पोजिंग स्टुडियों की नाइट शिफ्ट ने शैलेन्द्र की प्रतिभा को और प्रेरित होने का मौका दे दिया।


शैलेन्द्र ने वैसे तो कई बघेली गाने गाये हैं गाने लेकिन बघेली एल्बम सॉन्ग "होइगा हमका प्यार रीवा वाली से" काफी लोकप्रिय बघेली गाना था,इसके अलावा "बैरी पिया", "सूना लागे घर अंगनवा हो", "तोहरे चेहरा के हाल का बताई", "लपक झपक चाल है", "बघेली भाषा बढ़ाना है", "रोज पुलिया मा तोहार इंतजार करित थे" "दिल टूट गया", "दिल के दर्द", "रीवा जिला हिली", "काहे बदल गया दिल तोड़ के" "मारके के करेजवा मा चाकू की चीरा", "एक पल मिले जो नसीब से",जैसे कई गानो को अपनी आवाज दे चुके हैं, 


शैलेन्द्र ने अपने गानों के अलावा बघेली फिल्म में लगातार गाने दे रहे हैं,ऐसी ही एक बघेली शार्ट फिल्म- *गांव केर आशिक) मे शैलेन्द्र की आवाज मे आप लोगो ने *बिंदास* गाने को सुना होगा जो *दीपक पटेल रीवा* के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था।

शैलेन्द्र का मानना हैं कि सब मिलकर ही बघेली को शिखर पर ला सकते हैं,अगर किसी को गाने लिरिक्स या गायक की जरूरत हो तो जरूर संम्पर्क करे वो उनकी यथासंभव मदद करने के लिये हमेशा तैयार हैं,वही शैलेन्द्र भविष्य को लेकर बघेली मे ही काम करने के लिये उत्साहित और आशान्वित हैं।


शैलेन्द्र के कुछ गानों की लिंक हम आपको यहा दे रहे जाकर गाने देखिये और शैलेन्द्र को प्रोत्साहित करने मे मदद करे।

*https://youtu.be/_dzbn40RQms*

*https://youtu.be/F-uTnkufE7c*

*https://youtu.be/wSHn4A6lNdI*

*https://youtu.be/aFY3R-52rBQ*


देखे द खबरदारन्यूज मे शैलेन्द्र आजाद का अनुपम अनूप के साथ इन्टरव्यू:- *https://youtu.be/YQR7HniQI9A*


लेखन: अनुपम अनूप

Comments

  1. हम बघेली गायक शैलेंद्र आजाद आप सभी लोगों का प्यार दुलार आशीर्वाद है और सपोर्ट करें ताकि हम आप सभी को मनोरंजन कराते रहें और गाना सुनाते रहे और अपनी बघेली भाषा को बढ़ाते रहें जय हिंद जय बघेली

    ReplyDelete
  2. Aap super singer h Dada gajab guru

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction