PREET KE BANDHAN (Bagheli Film) Details, Star Cast

#BAGHELI MOVIE : PREET KE BANDHAN (प्रीत के बंधन) का फर्स्ट लुक रिलीज पर चंद्रकांत द्विवेदी ने अपने फैंस से बोले दिल की बात 

#चंद्रकांत द्विवेदी PREET KE BANDHAN (प्रीत के बंधन)

कलाकार  - चंद्रकांत द्विवेदी, सोना द्विवेदी, पूजा तिवारी,

PREET KE BANDHAN (प्रीत के बंधन)

निर्देशक- श्याम चरण यादव, निर्माता- देवेंद्र सिंह, को. प्रोड्यूसर- .सी डी एंटरटेनमेंट, स्टोरी - श्याम चरण यादव, स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग -श्याम चरण यादव और हरीश भाई, संगीत- रितेश, मिश्रा और अशोक सिन्हा, गायक- उदित नारायण जी, आलोक कुमार, चंद्रकांत द्विवेदी, पामेला जैन, खुशबु जैन, इंदु सोनाली, अलका झा जी,

चंद्रकांत द्विवेदी PREET KE BANDHAN (प्रीत के बंधन)

गीतकार- आशीष अकेला, उमेश मिश्रा, अशोक सिन्हा। मेकअप - अजय कुमार, रूबी गुप्ता,

एक्शन  - सलीम साजन, आर्ट  - सौरव गर्ग।, सोनू विश्र्वकर्मा, विरेंद्र विश्र्वकर्मा।

प्रोडक्शन मैनेजर- ..श्रीकांत द्विवेदी, कैमरा- संदीप गुप्ता, सामंत प्रजापति, अंतू,

DI & Postproduction- नागेन्द्र यादव। संपादक - नागेन्द्र यादव,

#Chandrakant dwivedi bagheli actor

# अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की कहानी:  बघेली फीचर फिल्म PREET KE BANDHAN  (प्रीत के बंधन) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है # सी डी इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी बघेली फिल्म, प्रीत की बंधन, 15 अगस्त तक रिलीज की तैयारी में था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पोस्टपौंड कर दिया गया, फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। बता दें कि थियेटर में फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है,

#Chandrakant dwivedi bagheli actor

#Preet ke Bandhan (प्रीत के बंधन) मूवी में मुख्य भूमिका सिंगर और एक्टर चंद्रकांत द्विवेदी ने निभाया है और नायिका में शोना द्विवेदी ने जबरजस्त अभिनय किया है। समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर फिल्म का फिल्मांकन किया गया है। इसके साथ ही विंध्य प्रदेश के विभिन्न प्राकृतिक धरोहरों और वहा की कला संस्कृति पर विशेष रूप से फोकस किया गया है, जो की विंध्य वासियो को फ़िल्म के प्रति आकर्षण उत्त्पन्न करता है।

#Chandrakant dwivedi bagheli actor

फिल्म की प्रशंसा करते हुए बघेली सिंगर और  राइटर आशीष अकेला पंचू जी ने बताया कि इसके गाने बहुत ही बेहतरीन हैं, जिन्हें कई प्रसिद्ध सिंगरो ने अपनी आवाज दिए है, फिल्म के डारेक्टर- श्याम चरण यादव और प्रोडूसर  -  देवेंद्र सिंह जी, फ़िल्म को लेकर दर्शको का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है , तो वहीं फिल्म को देखने की अपील भी की।

#Chandrakant dwivedi bagheli actor

आपको बता दें की फिल्म का निर्देशन किया है श्याम चरण यादव , फिल्म अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की कहानी को फिल्माया गया है। फ़िल्म में  भरपूर एक्शन, हास्य और मनमोहक गीतों के साथ कलाकारों की खूबसूरत अदाकारी दर्शकों को आकर्षित करेगी। वही बघेली में कला संस्कृति के साथ साथ हमेशा नए कलाकारों को अवसर देने वाले तीन पांच  चैनल के संस्थापक उमेश मिश्रा (लखन) ने शोशल मीडिया के द्वारा बघेली आडियंश को फिल्म की जानकारी देते हुए प्रोडक्शन टीम को शुभकामनाएं दीं और लोगों से फिल्म देखने की अपील की आपको बता दे कि फिल्म का एक सांग बघेली के कवि उमेश मिश्रा जी ने लिखा है 


#Chandrakant dwivedi bagheli actor

बघेली अभिनेत्री पूजा तिवारी , और लोकगीत गायिका सरगम रीति पाण्डेय ने भी अभिनय किया है। इसी के साथ विंध्य प्रदेश के कई युवा कलाकारों ने भी अपने अभिनय  को प्रस्तुत किया है जिसमें दीपक पटेल, और मनीष पटेल प्रमुख है

#Chandrakant dwivedi bagheli actor


अभी हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक न्यूज, सोशल मीडिया में रिलीज किया गया जिसमें विंध्य प्रदेश के सभी बड़े हस्ती और फैंस ने बधाई देते हुए प्रोडूसर : देवेंद्र सिंह , एक्टर: चन्द्रकांत द्विवेदी सहित c. d. इंटरटेनमेंट  टीम का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाये प्रेषित की।


#Chandrakant dwivedi bagheli actor

#सिंगर & एक्टर चंद्रकांत द्विवेदी ने कहा अपने फैंस से दिल की बात :-

"मैं एक कलाकार हु , हमारे लिए हमारी कला ही सदैव सर्वोपरि होती है, और हमारी पहचान भी हमारी कला है , पर व्यक्ति कहीं भी रहे वह जन्मभूमि के नाम से जाना जाता है, हमे अपनी मातृभाषा के पहले इतने बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए सभी बघेली सुनने, समझने, बोलने और पसंद करने वाले आप सभी लोगों का हृदय से आभार और धन्यबाद करना चाहता हु की आप सभी लोग हमें इतना प्यार दे कर यहाँ तक पहुचाये 



#Chandrakant dwivedi bagheli actor

दूसरी भाषा मे मैं बहुत दिन से कार्य कर रहा था पर अपनी बघेली बोली में कुछ बड़ा कार्य कर के मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री में अन्य भाषाओं की तरह ग्लैमर की दुनिया मे अपनी बघेली भाषा का नाम लिखा हो यह मेरा सपना था जो पूर्णतः सच हो चुका है और अब बारी है आप सभी श्रोता दर्शकों की आप सभी लोग हमे और इस फिल्म को शुरू से ही खूब प्यार दे रहे है और अपनी बोली को ऊँचाई प्रदान करने के लिए लास्ट तक यह प्यार दुलार बरकार रखिये यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। 

#Chandrakant dwivedi bagheli actor

एवं इसका उद्देश्य समाज मे फैली बहुत सारी बुराइयों और कुरीतियों  से युवाओं को अवगत कराना है। और हमारा उद्देश्य बघेली भाषा मे एक फिल्म करके शांत हो जाना नही है अपनी मातृभाषा को अन्य भाषाओं की तरह उचाई पर ले जाने के लिए लगातार कई फ़िल्म करनी होगी जिससे अपने यहाँ रोजगार भी बढ़ेगा और कलाकारों को काम करने का अवसर भी प्रदान होगा


#Chandrakant dwivedi bagheli actor
और यह सब तभी संभव हो पायेगा जब आप सब का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा. हमें  आशा ही नही बल्की पूर्ण विश्वास है कि आप का प्यार दुलार सदैव हमें और अपनी बोली को मिलता रहेगा ।"
पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction