PREET KE BANDHAN (Bagheli Film) Details, Star Cast
#BAGHELI MOVIE : PREET KE BANDHAN (प्रीत के बंधन) का फर्स्ट लुक रिलीज पर चंद्रकांत द्विवेदी ने अपने फैंस से बोले दिल की बात
कलाकार - चंद्रकांत द्विवेदी, सोना द्विवेदी, पूजा तिवारी,
निर्देशक- श्याम चरण यादव, निर्माता- देवेंद्र सिंह, को. प्रोड्यूसर- .सी डी एंटरटेनमेंट, स्टोरी - श्याम चरण यादव, स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग -श्याम चरण यादव और हरीश भाई, संगीत- रितेश, मिश्रा और अशोक सिन्हा, गायक- उदित नारायण जी, आलोक कुमार, चंद्रकांत द्विवेदी, पामेला जैन, खुशबु जैन, इंदु सोनाली, अलका झा जी,
गीतकार- आशीष अकेला, उमेश मिश्रा, अशोक सिन्हा। मेकअप - अजय कुमार, रूबी गुप्ता,
एक्शन - सलीम साजन, आर्ट - सौरव गर्ग।, सोनू विश्र्वकर्मा, विरेंद्र विश्र्वकर्मा।
प्रोडक्शन मैनेजर- ..श्रीकांत द्विवेदी, कैमरा- संदीप गुप्ता, सामंत प्रजापति, अंतू,
DI & Postproduction- नागेन्द्र यादव। संपादक - नागेन्द्र यादव,
# अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की कहानी: बघेली फीचर फिल्म PREET KE BANDHAN (प्रीत के बंधन) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है # सी डी इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी बघेली फिल्म, प्रीत की बंधन, 15 अगस्त तक रिलीज की तैयारी में था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पोस्टपौंड कर दिया गया, फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। बता दें कि थियेटर में फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है,
#Preet ke Bandhan (प्रीत के बंधन) मूवी में मुख्य भूमिका सिंगर और एक्टर चंद्रकांत द्विवेदी ने निभाया है और नायिका में शोना द्विवेदी ने जबरजस्त अभिनय किया है। समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर फिल्म का फिल्मांकन किया गया है। इसके साथ ही विंध्य प्रदेश के विभिन्न प्राकृतिक धरोहरों और वहा की कला संस्कृति पर विशेष रूप से फोकस किया गया है, जो की विंध्य वासियो को फ़िल्म के प्रति आकर्षण उत्त्पन्न करता है।
फिल्म की प्रशंसा करते हुए बघेली सिंगर और राइटर आशीष अकेला पंचू जी ने बताया कि इसके गाने बहुत ही बेहतरीन हैं, जिन्हें कई प्रसिद्ध सिंगरो ने अपनी आवाज दिए है, फिल्म के डारेक्टर- श्याम चरण यादव और प्रोडूसर - देवेंद्र सिंह जी, फ़िल्म को लेकर दर्शको का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है , तो वहीं फिल्म को देखने की अपील भी की।
आपको बता दें की फिल्म का निर्देशन किया है श्याम चरण यादव , फिल्म अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की कहानी को फिल्माया गया है। फ़िल्म में भरपूर एक्शन, हास्य और मनमोहक गीतों के साथ कलाकारों की खूबसूरत अदाकारी दर्शकों को आकर्षित करेगी। वही बघेली में कला संस्कृति के साथ साथ हमेशा नए कलाकारों को अवसर देने वाले तीन पांच चैनल के संस्थापक उमेश मिश्रा (लखन) ने शोशल मीडिया के द्वारा बघेली आडियंश को फिल्म की जानकारी देते हुए प्रोडक्शन टीम को शुभकामनाएं दीं और लोगों से फिल्म देखने की अपील की आपको बता दे कि फिल्म का एक सांग बघेली के कवि उमेश मिश्रा जी ने लिखा है
बघेली अभिनेत्री पूजा तिवारी , और लोकगीत गायिका सरगम रीति पाण्डेय ने भी अभिनय किया है। इसी के साथ विंध्य प्रदेश के कई युवा कलाकारों ने भी अपने अभिनय को प्रस्तुत किया है जिसमें दीपक पटेल, और मनीष पटेल प्रमुख है
बघेली अभिनेत्री पूजा तिवारी , और लोकगीत गायिका सरगम रीति पाण्डेय ने भी अभिनय किया है। इसी के साथ विंध्य प्रदेश के कई युवा कलाकारों ने भी अपने अभिनय को प्रस्तुत किया है जिसमें दीपक पटेल, और मनीष पटेल प्रमुख है
अभी हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक न्यूज, सोशल मीडिया में रिलीज किया गया जिसमें विंध्य प्रदेश के सभी बड़े हस्ती और फैंस ने बधाई देते हुए प्रोडूसर : देवेंद्र सिंह , एक्टर: चन्द्रकांत द्विवेदी सहित c. d. इंटरटेनमेंट टीम का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाये प्रेषित की।
#सिंगर & एक्टर चंद्रकांत द्विवेदी ने कहा अपने फैंस से दिल की बात :-
"मैं एक कलाकार हु , हमारे लिए हमारी कला ही सदैव सर्वोपरि होती है, और हमारी पहचान भी हमारी कला है , पर व्यक्ति कहीं भी रहे वह जन्मभूमि के नाम से जाना जाता है, हमे अपनी मातृभाषा के पहले इतने बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए सभी बघेली सुनने, समझने, बोलने और पसंद करने वाले आप सभी लोगों का हृदय से आभार और धन्यबाद करना चाहता हु की आप सभी लोग हमें इतना प्यार दे कर यहाँ तक पहुचाये
दूसरी भाषा मे मैं बहुत दिन से कार्य कर रहा था पर अपनी बघेली बोली में कुछ बड़ा कार्य कर के मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री में अन्य भाषाओं की तरह ग्लैमर की दुनिया मे अपनी बघेली भाषा का नाम लिखा हो यह मेरा सपना था जो पूर्णतः सच हो चुका है और अब बारी है आप सभी श्रोता दर्शकों की आप सभी लोग हमे और इस फिल्म को शुरू से ही खूब प्यार दे रहे है और अपनी बोली को ऊँचाई प्रदान करने के लिए लास्ट तक यह प्यार दुलार बरकार रखिये यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है।
एवं इसका उद्देश्य समाज मे फैली बहुत सारी बुराइयों और कुरीतियों से युवाओं को अवगत कराना है। और हमारा उद्देश्य बघेली भाषा मे एक फिल्म करके शांत हो जाना नही है अपनी मातृभाषा को अन्य भाषाओं की तरह उचाई पर ले जाने के लिए लगातार कई फ़िल्म करनी होगी जिससे अपने यहाँ रोजगार भी बढ़ेगा और कलाकारों को काम करने का अवसर भी प्रदान होगा
और यह सब तभी संभव हो पायेगा जब आप सब का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा. हमें आशा ही नही बल्की पूर्ण विश्वास है कि आप का प्यार दुलार सदैव हमें और अपनी बोली को मिलता रहेगा ।"
पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद
बघेली की शानदार पहल बधाई 💐💐
ReplyDeleteWaah bhaiya aapka lekh atulya hai..
ReplyDeleteThanks
DeleteMai bhi ak bhojpuri v bagheli righter hun comedian bhi
ReplyDeleteMo 6264491349
Delete