मर कर भी टाइगर अभी जिंदा है का ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी फिल्मों में चमका विंध्य का सितारा
#मर कर भी टाइगर अभी जिंदा है का ट्रेलर रिलीज, 15 अगस्त को थिएटर्स में दिखाई जाएगी।
किसी ने लिखा है 'मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है'। यदि मन में चाहत हो और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आसमान के उस पार भी जाकर मंजिलें हासिल की जा सकती है। कुछ ऐसा ही कारनामा रीवा के रहने वाले मनमोहन मिश्रा ने कर दिखाया है।
दरअसल, रीवा जिले के एक छोटे से गांव कलवारी के रहने वाले #मनमोहन मिश्रा पिता हरिनारायण मिश्रा अब भोजपुरी फिल्मों में अपना कदम रख चुके हैं जिन की पहली भोजपुरी फिल्म टाइगर अभी जिंदा है का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म मुंबई 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मनोहर मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनका पूरा बचपन कलवारी में ही बीता है बचपन से उन्हें फिल्में देने देखने का शौक था और धीरे-धीरे उनका फिल्मों की तरफ एक अलग सा लगाव हो गया और लगा कि मुझे भी फिल्मों में अभिनय करना है। और फिर मन में यही तमन्ना लिए है 2013 में पहुंच गया मुंबई ।
शुरुआती के दो-तीन साल बहुत संघर्ष भरे रहे सीरियल्स में मैंने काम किया और साथ ही साथ जॉब भी किया। कुछ सीरियल किए है इसके बाद मैंने भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया जिसमें मैंने कई फिल्मों में काम किया और उसके बाद डायरेक्टर प्रोड्यूसर को मेरा काम पसंद आया और 2018 में मुझे टाइगर अभी जिंदा है ऑफर जिसमें मुख्य भूमिका मे मैं और अंजना सिंह जी है फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी
इस फिल्म के डायरेक्टर रवि सिन्हा है जिन्होंने जिन्होंने कई भोजपुरी सुपरहिट फिल्में दी है, राइटर वीरू ठाकुर, म्यूजिक मे छोटे बाबा, फिल्म के प्रोड्यूसर भगत अग्रवाल है। वही नेगेटिव रोल में संजय सिंह, आयाज खान, रजनीश पाठक है।
#दुबई में हुई है शूटिंग
टाइगर फिल्म की कहानी एक कॉलेज में पढ़ रहे लड़के टाइगर के इर्द-गिर्द नजर आएगी जिसमें टाइगर गांव के लोगों का चाहिता है। वह उनकी मदद करने से कभी पीछे नहीं हटा। इसके चलते फिल्म का नाम टाइगर अभी जिंदा है दीया गया। फिल्म की शूटिंग दुबई, चेन्नई, गुजरात, मुंबई जैसी मनमोहक लोकेशन पर शूट हुई। जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। अब 15 अगस्त को थिएटर मैं फिल्म का प्रसारण होगा।
*विंध्या फिल्म्स के साथ मिल कर स्थानीय कलाकारों को देंगे मौकामौका
#मनमोहन मिश्रा (Manmohan Mishra) द्वारा बताया गया द्वारा बताया गया कि विंध्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ साधनों की। यहां कई प्रतिभाएं हैं, जिन्हें बेहतरीन प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है। विंध्य और रीवा को अलग पहचान दिलवाने के लिए विंध्या फिल्म्स के स्थानीय कलाकार #नवीन तिवारी (Nveen Tiwari, अम्बर त्रिपाठी (amber tripathi के साथ मिलकर बघेलखंड में एक बड़ा प्रोजेक्ट करने वाले हैं एक बड़े स्तर पर बघेली फिल्म बनाने का प्लान चल रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा विंध्या फिल्म्स की टीम द्वारा जल्द ही ऑडिशन रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।
कृपया आप सभी ट्रीजर जरूर देखे और अपने दोस्तों को शेयर करे
Comments
Post a Comment