ROS LOVELESH FILM Full on इंटरटेनमेंट के रोमांटिक कवर सांग
#ROS LOVELESH FILM Full on इंटरटेनमेंट के रोमांटिक कवर सांग और हरियाणवी सांग जल्दी ही होंगे रिलीज
रोस लवलेश प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले जल्द ही कुछ लव सॉग्स दर्शको के लिये लाये जा रहे हैं, इन गानो की सबसे रोचक बात यह हैं कि, इन गानो मे रोस लवलेश प्रोडक्शन हाउस, और रोस लवलेश लॉजिस्टिक के कर्ताधर्ता लवलेश रजक स्वयं अभिनय करते हुये देखे जायेगें, रोस लवलेश फिल्म के हरियाणवी के कई प्रोजेक्ट लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द ही दर्शको के सामने होगें ऐसे मे बॉलीबुड गानो के रिमेक (कवर सांग) का आना बहुत ही सुखद कहा जा सकता हैं।
शूटिंग में मस्ती करते हुए टीम के लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोस लवलेश फिल्म्स के दो गाने जिनमे "तू जो नही हैं" और "बेखयाली" शामिल हैं,गाने शूट किये जा चुके हैं, जिनकी एडिटिंग का कार्य चल रहा हैं . दिनांक 02/06/2020 को आफीसियल यूट्यूब चैनल पर गाने का टीज़र रिलीज होगा. और 05/06/2020 को शाम 5 बजे गाना रिलीज होगा इसके बाद अगले गाने का टीज़र 09/06/2020 को शाम 5 बजे रिलीज होगा और पूरा गाना 12/06/2020 को शाम 5 बजे रिलीज होगा. जो कि जल्द ही दर्शको के सामने आयेगें आपको बता दे, इन गानों के द्वारा लवलेश रजक को दर्शक अब एक नये अवतार मे देखेगें।
बात करे पहले गाने की तो यह इमरान हाशमी अभिनीत प्रसिद्ध गाना #तु जो नही हैं का रीमेक हैं, जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है, रिया लवलेश रजक ने, वही अभिनय की बात करे तो इस गाने पर लवलेश रजक और मीरा ठाकुर रोमांस करते नज़र आयेगें, कैमरे के पीछे का किरदार निभाया हैं, डिओपी राहुल मिश्रा ने वही इस गाने के लाईन डॉयरेक्टर के तौर पर शिवा पाठक का काम भी काफी सराहनीय हैं।
वही दूसरे गाने की बात करे तो यह गाना हाल ही मे आयी काफी लोकप्रिय रही शाह़िद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के गाने #बेखयाली का रिमेक हैं, जिसमे लवलेश रजक प्रसिद्ध अभिनेत्री सोना द्विवेदी के बीच की बेहतरीन केमेस्टी लोगो को बहुत रोमाचिंत करने वाली हैं, इस गाने को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया हैं,
रोसलवलेश फिल्म्स की रियालवलेश रजक ने, वही गाने के स्टोरी कॉन्सेप्ट और स्कीनप्ले की बात करे तो इस पर काम किया अनुपम अनूप ने, वही कैमरे के पीछे का बेहतरीन रोल अदा किया हैं डिओपी राहुल मिश्रा ने वही इस गाने को असिस्ट किया हैं शिवा पाठक ने।वही इन दोनो गानों के मेकअप का बेहतरीन काम किया हैं
कंचन नितिन द्विवेदी ने, व प्रोडक्शन हाउस के डिजिटल प्रमोटर के रूप श्रीवेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा लगातार दर्शकों तक गानों से जुड़ी जानकारी पहुचायी जा रही हैं। वही बात करे पोस्टर और अार्ट डिजाईन की तो कान्हा मिश्रा का काम भी काबिले तारीफ कहा जा सकता हैं।
यह गाना रोस लवलेश फिल्म के ऑफिसियल चैनल सहित कई चैनलों पर रिलीज होगा,
ROS LOVELESH FILM Full on इंटरटेनमेंट की ओनर (रिया लवलेस जी )
अगर आप भी अपने चैनल मे गानो को रिलीज करना चाहते हैं तो कमेन्ट बॉक्स मे सम्पर्क करे।गानो को सबसे पहले देखने के लिये चैनल सब्सक्राईव करे। जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है।
धन्यवाद
बहुत बहुत शुभकामनाएं ,
ReplyDeleteVery congratulations dear..
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteWow superb lovelesh ji mzzzzzza a gya yr
ReplyDeleteWow superb lovelesh ji mzzzzzza a gya yr
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteVijay Rajak very very प्रोग्राम
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteबधाई हो
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteजय बघेली
ReplyDeleteजय बघेली
Delete