विंध्य के लाल ने किया कमाल : इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल में हुआ चयन

Om Sai (ओम साई) और Shrdha sai (श्रद्धा साई ) ने विंध्यको किया गौरवान्वित  


#Rewa (रीवा) जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाला (विंध्य पुत्र ) ओम साई  पिता  आदरणीय लवलेश जी  माता रिया जी जो की रोस लवलेश फिल्म्स फुल ऑन इंटरटेनमेंट के ओनर है जो की विंध्य प्रदेश में दुलही चाही बम्बई वाली को भी प्रोडूस कर रहे है  और इनकी ट्रांसपोर्ट की लॉजिस्टिक कम्पनी भी ROS lovelesh Logistics के नाम से फरीदाबाद , बेंगलूर और चेन्नई  में है , दिल्ली के #ryan international school faridabad में क्लास 6 पढाई करते है जिनका सलेक्शन  #इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल में हुआ है ये बघेलखण्ड वासियो के लिए गर्व की बात है इससे पहले भी ये दिल्ली और मुंबई  में होने वाले किड्स प्रोग्राम में हिस्सा ले कर अब्बल नंबर प्राप्त कर चुके है। इस बार विश्व भर से आये हुए बच्चों के साथ इनका मुकाबला और प्रस्तुति होगी प्रमुख रूप से आने वाले देशो के नाम निम्न है - Russia , श्रीलंका , जर्मनी , Latvia , रोमानिया , पोलैण्ड , Estonia , बांग्लादेश इत्यादि है।

ओम साई

ओम साई हमेसा ही क्लास में अब्बल नंबर में आते है पढाई के साथ साथ इनमे आर्टिस्ट बनने का भी एक जनून है इस कार्यक्रम में ये ड्रम  बजायेगे और डान्स की भी प्रस्तुति करेंगे। इनकी एक छोटी बहन श्रद्धा साई है जो की बहुत ही नटखट है उसके दस के दस नंबर आने पर पुरे परिवार को पिज़्ज़ा पार्टी चाहिए होती है


इनको घुमने फिरने के साथ साथ शॉपिंग का भी बहुत शौक है। ये जब शॉपिंग के लिए जाती है तो अपने से पहले अपने से छोटे भाई बहन के लिए खिलोने , जूते और कपडे खरीदती है इसके बाद अपने लिए सामान चुनती है और खरीदती है  इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल में ये स्वागत गीत प्रस्तुत करेगी इन की छाया प्रति '

श्रद्धा साई 

नटखट शूज पहनते हुए एक्टिंग और क्यूट स्माइल पोज़ 

भाई एवं  बहन मॉडलिंग करते हुए ओम साई और श्रद्धा साई किड्स मॉडल है जो की kids Fashion shows में दिल्ली मुंबई में हैदराबाद , बेंगलौर आदि जगहों में हिस्सा लेते रहते है। इसके अलावा पेंटिंग में भी इनकी अच्छी पकड़ है 

जैसे ही ये खबर हिंदुस्तान टाइम्स से पड़ोसियों और रिस्तेदारो को पता चला बधाई और शुभ कामना देने वालो के ताता लग गए हमारे विंध्य प्रदेश के कई प्रतिष्ठित और सम्मानित लोगो ने फोन करके बधाई देते हुए शुभ आशीष देने के साथ ही भविष्य में भी निरंतर इसी तरह प्रोग्रेस करे ऐसी प्रार्थना ईश्वर से किये

पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction