BAGHELI : Actor & Singer Avinash Tiwari के साथ मनाये NEW YEAR 2020
बघेलीवुड सुपरस्टार अविनाश तिवारी के साथ न्यू ईयर कहा और कैसे मनाये,
जानते है विस्तार से : एक शाम उर्जाधानी के नाम #आबा हँसा जाय Aaba hasha jay नया साल में - कार्य्रक्रम में सामुदायिक भवन बैढन सिंगरौली में 2 जनवरी शाम 4 बजे अपने टीम के साथ अविनाश तिवारी , शैलू शर्मा ,
राहुल मिश्रा , रिया लवलेश जी , युवा समाज सेवी राजू जायसवाल जी के साथ अपने फैन को New year 2020 का मुबारक बाद देने के साथ ही उनके लिए गीत और कॉमेडी भी प्रस्तुत करेंगे साथ ही अपने टॉप बेस्ट फैन्स को भी सम्मानित करेंगे। इनके अलावा नेहा सिंह , सिंगर एंड एक्टर सुधीर पांडेय , अविषेक रसिक , राहुल दुबे भी अपने फैंस के लिए कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
नए साल के उपलक्ष्य में सिंगरौली जिले के सामुदायिक भवन बैढन शहर में पहली बार कृष्णा म्यूजिक & फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्माता #सुधीर पांडेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक शाम उर्जाधानी के नाम में विंध्य क्षेत्र के सुपरस्टार गायक व अभिनेता अविनाश तिवारी, बिग गंगा टीवी (मेम साहब नं 1) फेम नेहा सिंह, अभिनेत्री शैलू शर्मा, भोजपुरी स्टार गायक व अभिनेता राहुल दुबे, अभिषेक रसिक करेंगे शिरकत।
इस कार्यक्रम के आयोजक सुधीर पांडेय, संरक्षक युवा समाज सेवी राजू जायसवाल अभय सिंह, जितेंद्र चौबे, इंद्रेश इंडियन, राजू, राहुल उपाध्याय, दीपक चौबे, विमलेश दुबे, ने समस्त जनता जनार्दन से कार्यक्रम में उपस्थित हो कर सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम स्थल: सामुदायिक भवन बैढ़न। ( जिला चिकित्सालय के सामने) , समय: शाम 4 बजे से, दिनांक : 2 जनवरी 2020 गुरुवार।
इस कार्यक्रम में आप सभी विंध्य वासियो को आमंत्रित किया जा रहा है आप सभी लोग टाइम से पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे। और अपने स्टार से आमने सामने मुलकात करे।
विशेष सूचना : पहले ये कार्यक्रम रामलीला मैदान बैढ़न में होने वाला था लेकिन अब जगह बदल गई है और ये कार्यक्रम सामुदायिक भवन बैढ़न। ( जिला चिकित्सालय के सामने) सिगरौली में प्रस्तुत होगा।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Comments
Post a Comment