BAGHELI : Actor & Singer Avinash Tiwari के साथ मनाये NEW YEAR 2020

बघेलीवुड सुपरस्टार अविनाश तिवारी के साथ न्यू ईयर कहा और कैसे मनाये,

Avinash tiwari video, song, gana, short movie,

 जानते है विस्तार से : एक शाम उर्जाधानी के नाम #आबा हँसा जाय Aaba hasha jay नया साल में - कार्य्रक्रम में सामुदायिक भवन बैढन सिंगरौली में 2 जनवरी  शाम 4 बजे अपने टीम के साथ अविनाश तिवारी , शैलू शर्मा , 
Shailu Sharma, Bagheli Song, Bagheli movie

राहुल मिश्रा , रिया लवलेश जी  , युवा समाज सेवी राजू जायसवाल  जी  के साथ अपने फैन को New year 2020 का  मुबारक बाद देने के साथ ही उनके लिए गीत और कॉमेडी भी प्रस्तुत करेंगे साथ ही अपने टॉप  बेस्ट फैन्स को भी सम्मानित करेंगे। इनके अलावा  नेहा सिंह , सिंगर एंड एक्टर सुधीर पांडेय , अविषेक रसिक , राहुल दुबे भी अपने फैंस के लिए कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 
Neha Singh

नए साल के उपलक्ष्य में सिंगरौली जिले के सामुदायिक भवन बैढन  शहर में पहली बार कृष्णा म्यूजिक & फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्माता #सुधीर पांडेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक शाम उर्जाधानी के नाम में विंध्य क्षेत्र के सुपरस्टार गायक व अभिनेता अविनाश तिवारी, बिग गंगा टीवी (मेम साहब नं 1) फेम नेहा सिंह, अभिनेत्री शैलू शर्मा, भोजपुरी स्टार गायक व अभिनेता राहुल दुबे, अभिषेक रसिक करेंगे शिरकत।

Singer sudheer pandey

नए साल के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत कॉमेडी से भरपूर होंगी प्रस्तुतियां जिसमें जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया सहित आम जनता रहेगी उपस्थित।गीत संगीत, साहित्य, पत्रकारिता, चिकित्सा, और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित।

Avishek Rashik


इस कार्यक्रम के आयोजक सुधीर पांडेय, संरक्षक युवा समाज सेवी राजू जायसवाल अभय सिंह, जितेंद्र चौबे, इंद्रेश इंडियन, राजू, राहुल उपाध्याय, दीपक चौबे, विमलेश दुबे, ने समस्त जनता जनार्दन से कार्यक्रम में उपस्थित हो कर सफल बनाने की अपील की।

Raju Jayaswal &

कार्यक्रम स्थल: सामुदायिक भवन बैढ़न। ( जिला चिकित्सालय के सामने) , समय: शाम 4 बजे से, दिनांक : 2 जनवरी 2020 गुरुवार।

singer rahul dubey
इस कार्यक्रम में आप सभी विंध्य वासियो को आमंत्रित किया जा रहा है आप सभी लोग टाइम से पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे। और अपने स्टार से आमने सामने मुलकात करे।


विशेष सूचना : पहले ये कार्यक्रम रामलीला मैदान बैढ़न में होने वाला था लेकिन अब जगह बदल गई है और ये कार्यक्रम सामुदायिक भवन बैढ़न। ( जिला चिकित्सालय के सामने) सिगरौली में प्रस्तुत होगा। 

पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। 


Comments

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction