Teen Panch | Pooja Tiwari - Lakhan Mishra, Kamata Makhan
तीन महीने में 50 हजार पार का सफर
#तीन पाँच यूट्यूब चैनल टीम ने अपने फैंस को बधाई देने के साथ ही आभार व्यक्त किया और इस चीज का खुलासा किया की तीन पांच टीम किसी व्यक्ति विशेष का चैनल नहीं है बल्कि कलाकारों का एक समूह है जो बघेली बोली (भाषा ) में अपनी कला के माध्यम बेहतरीन प्रदर्शन अपने चाहने वालो तक पहुँचाता है। दूसरे शब्दो में "तीन पांच जिसका अर्थ आप बखूबी समझते होंगे। बस उसी अर्थ को प्रतीकों को चिन्हित करता मंच तीन पांच ठीक तीन महीने पहले पचास हजार लोगों तक पहुँच गया। एक ऐसा संगठन जो लगातार बोली में फिक्स टाइम और एक सारगर्भित कहानी के साथ आप के मोबाइल तक पहुंचता है।
तीन पांच एक यूट्यूब चैनल मात्र नही है जो केवल वीडियो तक सीमित हो बल्कि एक बेहतरीन टीम भावना के साथ, बढ़िया प्रदर्शन को सामने रखता है। झक्क लाइट मद्द कलर एक मनोरंजक एपिसोड कहानी अनुसार एक घर चहदर हाउस पर लगातार खेला जा रहा है। यह अपने आप मे अलग है कि कोई सीरीज इतनी सटीक व्यवस्थित लगातार चल रही हो। क़िस्सा गांव के यानी गांव की कहानियां किस्से, मुद्दे हम सब आसानी से हर बुधबार को ठीक 8 बजे देख पाते है। तीन पांच के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं जो एक कम समय मे अपनी गुणवत्ता, संदर्भ और टीम भावना के लिए अलग जानी जाती है।"
तीन पाँच यूट्यूब चैनल विंध्य प्रदेश के प्रमुख यूट्यूब चैनल में गिना जाता है जिसकी फैन फॉलोविंग पूरे भारत वर्ष में मानी जाती है। तीन पाँच टीम वास्तव में भी आम यूटूबर की तरह नहीं बल्कि इनकी क्वालटी दूसरे यूटूबर से काफी अलग है उसका सबसे बड़ा कारण यह भी है की इस चैनल में सभी मजे हुए कलाकार होते है
सोसल मीडिया में तीन पाँच यूट्यूब चैनल की टीम को बधाई के पोस्ट जमकर वायरल हो रहे है
#Amit Shukla (Bagheli Kavi)
तीन पाँच यूट्यूब चैनल के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Comments
Post a Comment