star dance academy sidhi madhya pradesh india
स्टार डांस अकाडेमी सीधी को यूट्यूब ने दिया एवार्ड
सोशल मीडिया में S.D.King (स्टार डांस अकाडेमी सीधी) के संचालक को लोगों ने बधाई और शुभकामनाये की बहुत सारी पोस्ट भेजी आखिर क्यों ? जानते है विस्तार से :
youtube टीम अपने क्रियेटर को विशेष ध्यान रखने के साथ साथ उसके उत्साह वर्धन के लिए रिवॉर्ड (अवार्ड ) भी देती है जिसे हम प्ले बटन (youtube play button ) भी कह सकते है। प्ले बटन चैनल के सदस्यों की संख्या के हिसाब से मिलता है। मुख्य रूप से यूट्यूब 4 प्रकार के प्ले बटन देता है। 1- Silver play Button (सिल्वर प्ले बटन ) 2- gold play Button (गोल्ड प्ले बटन ) 3- Diamond play Button ( डायमंड प्ले बटन) 4- Ruby play Button (रूबी प्ले बटन).
किस प्ले बटन के लिए कितने subscriber चाहिए ये सबको पता नहीं होता तो हम बता देते है।
1- Silver play Button (सिल्वर प्ले बटन ) प्राप्त करने के लिए 1 लाख सब्सक्राइबर होना जरुरी है।
2- Gold play Button (गोल्ड प्ले बटन ) प्राप्त करने के लिए 10 लाख यानि की 1 मिलियन सब्सक्राइबर होना जरुरी है।
3- Diamond play Button ( डायमंड प्ले बटन) प्राप्त करने के लिए 1करोड़ यानि की 10 मिलियन सब्सक्राइबर होना जरुरी है।
4- Ruby play Button (रूबी प्ले बटन). प्राप्त करने के लिए 5 करोड़ यानि की 50 मिलियन सब्सक्राइबर होना जरुरी है।
आप भी इनमे से कोई एक हो सकते है इसके लिए पुरे जोश और क्रिएटीविटी से काम करते रहे।
तो अब आप बखूबी समझ गए होंगे की #Star Dance Academy Sidhi Madhya Pradesh ने 10 लाख यानि की 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किये और उनको 13 -11 -2019 को Gold play Button (गोल्ड प्ले बटन ) यूट्यूब द्वारा एवार्ड स्वरूप दिया। तो आइये बात करते है Star Dance Academy Sidhi और उसके संचालक s d King के बारे में जो की काफी संघर्ष भरी कहानी है एस डी किंग को हम यदि विंध्य की प्रतिभा माने तो भी ये अतिशयोक्ति न होगा।
S.D.King के पिता जी का नाम स्व. श्री बबलू भारती है और माता जी का नाम स्व. श्रीमती दुर्गा देवी है इनके पिता जी सैनिक स्कूल में सेवारत थे और ये सभी लोग रीवा मध्य प्रदेश में रहते थे
S.D.King के पिता जी का नाम स्व. श्री बबलू भारती है और माता जी का नाम स्व. श्रीमती दुर्गा देवी है इनके पिता जी सैनिक स्कूल में सेवारत थे और ये सभी लोग रीवा मध्य प्रदेश में रहते थे
लेकिन एक दिन इनके मम्मी और पापा जी का अचानक से चुरहट के पास एक्सीडेंट हो गया और वो दोनों लोग ही इस दुनिया से चल पड़े यह S.D.King के जीवन की सबसे अप्रिय घटना थी इनके जीवन के बुरे दिन शुरू हो गए संघर्ष अपने चरम सीमा पर आ गया इसके बाद ये सीधी में अपने चाचा जी के पास आ कर रहने लगे अभी भी ये कोतवाली के पास सीधी मध्य प्रदेश में रहते है इनको बचपन से ही फुटबाल खेलने का बहुत शौक था और ये फुटबाल के चैम्पियन में गिने जाते थे कई फुटबाल के मैच भी जीते पर फुटबाल में इनको कैरियर बनाने में सफलता नहीं दिखी इसलिए इन्होने उससे नाता तोड़ दिए और डांस को अपने कैरियर के लिए चुन लिए। आज के समय में ये Dance Academy चलते है दूसरे लोगो को Dance सिखाते है लेकिन खुद कही जाकर डांस नहीं सीखा।
पहली बार ये दुर्गा माता के पंडाल में डांस किये लोगो को खूब पसंद आया लोगो ने इसे अपने कैरियर के लिए चुनने को सलाह दिए और इन्होने उस पर अमल किये इन्होने कई बार ऑडिशन भी दिए लेकिन पैसो के आभाव में मंजिल तक नहीं पहुंच पाये। S.D.King पटना किसी प्रोग्राम में गए थे तो इनको किसी ने सलाह दिया की आप यूट्यूब पर काम करो बढ़िया प्लेटफॉर्म है तो इन्होने अपने दोस्त m j फोटोग्राफी की मदत से यूट्यूब पर काम करना शुरू किया इसके साथ ही मार्केट के भी कुछ लोगो ने सपोर्ट किये है और सबसे बड़ा सपोर्ट गणेश स्कूल से मिला है जो इनके कैरियर के लिए महत्व पूर्ण है।
सबसे पहले इन्होने सोन नदी पर एक डांस वीडियो की शूटिंग की थी जो की वायरल भी हुई थी और 33 मिलियन व्यू भी मिले थे वही से इनकी पहचान एक सफल डांसर के रूप में हो गयी। अपने एकेडमी में ये गरीब बच्चों से नाम मात्र की ही फीस लेते है जो सक्षम होते है केवल उनसे ही पूरी फीस लेते है। जिन बच्चों का डांस के प्रति ज्यादा लगाव होता है उन्हें १-२ महीने में एक्पर्ट बना देते है।
सबसे पहले इन्होने सोन नदी पर एक डांस वीडियो की शूटिंग की थी जो की वायरल भी हुई थी और 33 मिलियन व्यू भी मिले थे वही से इनकी पहचान एक सफल डांसर के रूप में हो गयी। अपने एकेडमी में ये गरीब बच्चों से नाम मात्र की ही फीस लेते है जो सक्षम होते है केवल उनसे ही पूरी फीस लेते है। जिन बच्चों का डांस के प्रति ज्यादा लगाव होता है उन्हें १-२ महीने में एक्पर्ट बना देते है।
S.D.King को दिल्ली और मुंबई से भी ऑफर आते रहते है लेकिन कई बार वो उनका फायदा नहीं ले पाते क्योकि वो बड़े शहर से काफी दूर है इनके Dance Academy के बच्चे बहुत ही सुंदर परफॉर्मेंस करते है इनकी यूट्यूब चैनल की #Dance Video भारत के साथ साथ दूसरे देशो में भी देखी जाती है. Dance Deewane तो इतने ज्यादा है की Dance Video चैनल पर डालते ही वायरल हो जाती है इनके वीडियो की Dance Recording बहुत ही अच्छी क्वालटी की रहती है।
इनके चैनल में करीब इस समय 100 वीडियो है। इनके मेहनत को देख कर लगता है की यदि लगन के साथ काम किया जाय तो सब संभव है। youtube gold play button के लिए बहुत बहुत बधाई।
S.D.King डांस वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
Very nice
ReplyDeleteजय बघेली
DeleteJay bagheli
ReplyDeleteजय बघेली
DeleteCongratulations
ReplyDeleteजय बघेली
DeleteJai bagheli
ReplyDeleteजय बघेली
Delete