Avinash Tiwari ने लांच किया एक नई अभिनेत्री को

अविनाश तिवारी & शैलू शर्मा
अविनाश तिवारी & शैलू शर्मा 

बघेलीवुड एक्टर अविनाश तिवारी अपने नए प्रोजेक्ट के लिए एक नया चेहरा को मौका देने जा रहे है। 

इस बात का खुलासा उन्होंने अपने मार्केटिंग टीम के हेड के द्वारा किया है। इससे पहले भी उन्होंने बघेलीवुड के लिये कई अभिनेता और अभिनेत्री को लॉन्च कर चुके है जो की आज एक अच्छे मुकाम पर है। ये बात आप लोगो से छुपी नहीं है की बघेलीवुड के लिए शोना द्विवेदी को जुलाई 2019 में अपने शार्ट फ़िल्म : शौचालय - एक प्रेम कथा के लिए Avinash Tiwari ने लांच किया था जिसमे एक गाना : आगे बढ़ई इ कहानी , काफी पॉपुलर हुआ था और शौचालय - एक प्रेम कथा, को कई लाख लोगो का प्यार और आशीर्वाद भी मिला है साथ ही ये शार्ट फ़िल्म कमाई के मामले में भी अब्बल नंबर पर रही है। अगर आपने ये फ़िल्म अभी तक नहीं देखी या दोबारा देखना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।


Avinash Tiwari के पास  इस समय कई प्रोजेक्ट है जिन पर शूटिंग चल रही है और कुछ का प्री प्रोडक्शन चल रहा है और कुछ का पोस्ट प्रोडक्शन , कुछ शार्ट फ़िल्म के सांग के लिए लोकेशन भी फाइनल हो चुके है शार्ट फ़िल्म के नाम की घोसणा और पोस्टर जल्दी ही आप सब के बीच प्रस्तुत किये जायेगे आइये जानते है नई अभिनेत्री के बारे में :-

Shailu sharma & avinash tiwari comedy

नाम :- शैलू शर्मा
उम्र : 24 साल के लगभग
लम्बाई : 5 फिट 2 इंच
बजन : 52 किलोग्राम
शिक्षा  : ऍम ए इंग्लिश लिट्रेचर
हाबी : एक्टिंग , सिंगिंग , पुस्तक पढ़ना ,
निवास : रायपुर कर्चुलियान , जिला रीवा मध्य प्रदेश
अभी हाल ही में ये अपना पहला अभिनय एक बघेली एलबम के गाने से शुरू करने वाली है जिसकी शूटिंग सतना मध्य प्रदेश में होने वाली है इसमें सिंगर एंड एक्टर Avinash Tiwari रहेंगे। गाने के बोल है : रोड है ख़राब त अबेर होईगय जानी , गाने के राइटर #आशीष अकेला पंचू जी है इन्होने बघेली के लिए कई सुपर हिट गाने लिखे है और गाये भी है। आशीष अकेला पंचू जी के और गाने सुनने के लिये लिंक पर क्लिक करे।
आशीष अकेला पंचू जी के गाने 


 शैलू शर्मा 
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction