WESTERN INDIA FILM & T. V. PRODUCERS ASSOCIATION MUMBAI | ACTOR - AVINASH TIWARI
बघेली एक्टर अविनाश तिवारी का वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टी व्ही प्रोडूसर्स एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने पर उनके फैंस में खुसहाली छा गई।
बघेली एक्टर एंड सिंगर अविनाश तिवारी 2019 में लगातार मुम्बई , दिल्ली ,और भोपाल का दौरा कर रहे है। आखिर इसकी क्या बजह है ये एक कौतुहल का विषय बना हुआ था।
12 sep 2019 को सोसल मीडिया के माध्यम से Avinash Tiwari ने अपने फैंस से यह बात शेयर किये की मेरा वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टी व्ही प्रोडूसर्स एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन हो गया है। और साथ में ये भी कहा की ये सब में अपने फैंस के कहने पर किया हू। मेरे चाहने वाले ही कहते है की तिवारी एहुका करा औहुका करा , बड़ा करो , कुछ हट के करो तो कर दिया , इसमें मेरी गलती नहीं है आप लोग ही बोल रहे थे तो मैंने कर दिया।
साथ ही अपने फैंस का आभार भी व्यक्त किया की हमेशा उनका सपोर्ट किया।
bagheli singer & actor Avinash Tiwari की खाश बात यह की जब ये एक काम से महानगर जाते है तो तीन -चार काम कर के लौटते है। इसी तारतम्य में ये एक बघेली लव सांग भी मुम्बई से रिकॉर्ड करके ला रहे है जो की ऑडियो और वीडियो दोनों में रहेगा। गाना को बघेली सुपरस्टार आशीष अकेला पंचू जी ने लिखा है। गाने के बोल है - "रोड है ख़राब तो अबेर होइगै रानी "
स्वर दिया है :- अविनाश तिवारी। ने शीघ्र ही ऑडियो और वीडियो देखने और सुनने को मिलेगा
मुंबई से लौटने के बाद कुछ अलग नए अंदाज में वीडियो की शूटिंग शुरू होगी तकनीक में भी कुछ इजाफा करने का प्लान अविनाश तिवारी ने किया है। साथ ही साथ वेब सीरीज भी चलते रहेंगे और सॉन्ग भी आते रहेंगे।
अविनाश तिवारी के बारे में और अधिक जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अविनाश तिवारी
अविनाश तिवारी के बारे में और अधिक जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अविनाश तिवारी
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
Bahut bahut badhai avinash bhaiya ko and shrivendra sir jo aap jankari sabko apne website ke madhyam se logo tak pahunchaye
ReplyDeleteDhanyabad
Thanks
DeleteJay ho ����
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteजय हो तिवारी जी
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteCongratulations bhai
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteJay ho bhaiya ji ki
ReplyDelete