Teen Panch | तीन पाँच | BAGHELI COMEDY VIDEO | Pooja Tiwari - kamata Makhan - Lakhan

बघेली कमेडी वीडियो में तीन पांच  (teen panch ) की पंचायत Teen Panch, Pooja Tiwari

पूरे सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, व्हाट्सप्प ग्रुप में जमकर वायरल हो रही है। जहां भी देखो बस तीन पांच जिधर भी देखो तीन पांच आखिर 3 -5 है क्या जो की हर जगह दिखाई और सुनाई पड़ रहा है। काफी खोज बीन करने के बाद तीन पांच की सच्चाई का पता चला की ये एक बहुत ही खास तीन पांच है। जो सबको तीन पांच करने के लिए बहुत जल्दी ही यूट्यूब चैनल (तीन पांच ) पर लोगो को हँसाने -गुदगुदाने और ठहाका लगाने के लिए बघेली की फेमस अभिनेत्री #pooja tiwari (पूजा तिवारी ) के निर्देशन में संचालित होने वाला है। पर भाई जब इस एपिसोड का नाम पता चला तो अनायास ही ठहाके निकल पड़े। मैंने दोबारा पूछा भाई सच में यही नाम है तो उन्होंने दोबारा भी बताया की भाई वास्तव में ही इसका नाम -झक्क लाइट मंद कलर है। मैंने कहा नाम से तो काफी क्रिस्पी है। मेमोरिबल है हँसाने गुदगुदाने वाला है पर इसकी विशेषता क्या है। तब एक और बात सामने निकल कर आ गई की इस प्रोग्राम के हेड बघेली के कुख्यात (वीक्षात ) फुफा जी है जो की बघेली में कई भूमिकाये जबरजस्त रूप से निभा चुके है लोग उनकी अदाकारी का लोहा मानते है क्यों की वो जिन्दा से लेकर मुर्दा तक के भूमिका निभा चुके है। एक्टिंग के अलावा #kamata makhan (कामता माखन )जी बहुत अच्छे कवि भी है और कई प्रदेशो में उन्होंने काव्य रचनाएँ भी लोगो को सुना चुके है उनकी काव्य रचना की सबसे ज्यादा फैन छत्तीसगढ़ में है। तब मैंने पूछा भाई तीन - 

Pooja tiwari, umesh mishra

तो एक और जाबाज नक्कारा कुंवारा बेचारा - प्रतिभावान महापुरुष #Lakhan  (लखन ) भाई का नाम सामने आया। जाबाज नक्कारा कुंवारा बेचारा ये सब इनके भूमिकाये है क्यों की ये कॉमेडी के बहुत ही मजे हुए खिलाडी है। इनके बिना कॉमेडी में मजा ही नहीं आता जैसे ही वीडियो में लखन भाई की इंट्री होती है दर्शक में ख़ुशी की लहर छा जाती है। लखन भाई लोग प्यार से कहते है। इनका नाम -उमेश मिश्रा है ये बहुत ही उच्च कोटि के व्यंग कवि (रचनाकार ) है। इनकी रचनाये भारत के कई प्रदेशो में सुनी जाती है। कई गीत भी लखन भाई ने बघेलखण्ड और मध्यप्रदेश के गौरव के लिए लिखे है। इसके साथ ही ये रेडिओ कलाकार भी है स्वाभाव में काफी मधुरता और सहजता है जिसके कारण ये सबके लोक लाड़ले के रूप में भी माने जाते है। तो इस तरह आप को तीन समझ में आ गया होगा अब बचा पांच वो आपको वीडियो देखकर समझ में आएगा। अब हम बताते है आपको इसकी खासियत :- (१) आधुनिक तकनीक (२) उच्च गुड़वत्ता के पर्दे (३) अच्छे क्वालटी का कन्टेन्ट (४ ) महिलाओं के लिये विशेष कार्यक्रम (५ ) बघेली के संस्कृत और रीत रिवाज पर प्रकाश (६) शिक्षा जागरूकता और मनोरंजन पर्यटन पर भी दृस्टिगोचर करना। (७ ) रिमही संस्कृति को प्रसारित करना इत्यादि। मुख्य विन्दु :-

Bagheli comedy video teen panch


youtube channal का नाम :- तीन पांच (teen panch ),
एपिसोड का नाम :- झक्क लाइट मंद कलर ,
समय :- प्रत्येक शनिवार रात 8 बजे ,
कलाकार : लखन भाई , पूजा तिवारी , कामता माखन , सुमन द्विवेदी , रामानुज तिवारी , अलंकृत पाण्डेय इत्यादि।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Comments

  1. Replies
    1. जय बघेली। जय विंध्य प्रदेश।।

      Delete
  2. Replies
    1. जय बघेली। जय विंध्य प्रदेश।।

      Delete
  3. बहुत सुंदर भईया जी

    ReplyDelete
  4. तीन पाच चैनल का देखि के हमही बहुत खुशी होत है तथा बहुत नाक लागत है तीन पाच मा गाव केर खासकर बघेली के सब मेर के सीन देखि के गाव के पुरानी परम्परा के याद ताजा होई जात है हम लगातार हर दिन खासकर रात डिउटी मा तीन पाच देखि को १२ घंटा समय बिताइत है अइसन अपने भाषा संस्कृत तथा पुरनिया सब याद का संजोवय के खातिर सब तीन पाच टीम का बहुत बहुत बधाई नमस्कार खासकर अगर पूजा बहन बरौनी और बैकुंठपुर से है तो हम बैकुंठपुर से लगा गाव बडी हर्दी से हू वर्तमान मुंबई बार बार तीन पाच टीम को नमस्कार
    आपका
    कृष्ण कुमार व्दिवेदी
    9029481328

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction