Gav ki Mati | Satyendra Singh | Raksha Bandhan Special

15 August (स्वतंत्रता दिवस)  aur Raksha Bandhan (रक्षा बंधन ) Spical वीडियो में 'रेखा यादव' ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया पूरे विंध्य प्रदेश में :

Satyendra Singh, Rekha yadaw, Pradeep Singh
मानवता से संबंधित यह कहानी आर्मी अफसर और उसके द्वारा किये गए प्रेरनादायी कार्य पर फिल्माया गया था जिसके राइटर #सत्येंद्र सिंह खड्डी है साथ ही इस शार्ट फ़िल्म का निर्देशन भी Satyendra Singh ने ही किया है। #Satyendra Singh ने इसके पहले भी कई बार शार्ट फ़िल्म का निर्देशन कर चुके है जो की बघेलखण्ड में काफी लोकप्रिय रही है। Satyendra Singh ने इसमें अभिनय भी किये है। और साथ में वरिष्ठ कलाकार प्रदीप सिंह ने मार्ग दर्शन के साथ साथ अभिनय भी बेहतरीन ढंग से किये है। अकिंत जयसवाल और गांव की माटी के समस्त टीम का बहुत बड़ा सहयोग है। सभी ने मिलकर एक सफल फ़िल्म का फिल्मांकन किया जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र है।
Rekha yadaw Satyendra Singh
#Satyendra Singh का #गांव के माटी नाम का एक यूट्यूब चैनल है जिसमे करीब ७४ वीडियो है और 200000 (दो लाख ) के लगभग सस्क्राइबर है। परन्तु अचानक से इनके शार्ट फ़िल्म रक्षा बंधन spical के व्यू ३००००० (तीन लाख ) से भी ज्यादा आ चुके है आखिर वजह क्या है। पुरे सोशल मीडिया में Satyendra Singh की चर्चा और बधाई का सिलसिला चालू होने का आखिर राज क्या है।
Satyendra Singh
रेखा यादव नाम की बाल कलाकार जिसकी उम्र महज १० साल है और कक्षा -4 में पढ़ती है। उसके जीवन में फिल्मायी गयी घटित घटना बहुत ही मार्मिक है। जिसमे उसने बहुत ही अच्छे ढंग से अभिनय किया है। अभिनय इतना जबरजस्त है की उसके लाइन टू लाइन मार्मिकता की झलक स्पस्ट दिखाई देता है। कहानी काफी रोचक  बन जाती है आर्मी ऑफीसर के द्वारा उसे बहन के रूप में स्वीकार करने के कारण इसमें एक
आर्मी ऑफीसर को देश सेवा के अलावा समाज सेवा करते हुए दिखाया गया है। जो की आर्मी ऑफीसर को भी सम्मान को बढाने वाली है। Baghel Bagheli Baghelkhand की ओर से सत्येंद्र सिंह को हार्दिक बधाई और साथ में ये सलाह भी दी गई की इस तरह की और भी कहानियों पर अभिनय और निर्देशन जरूर करे
Pradeep Sing
सत्येंद्र सिंह से जुडी और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक जरूर करे। 
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। 


Comments

  1. बहुत बहुत धन्यवाद सर
    आप सब का आशीर्वाद बना रहे .. 🙏🏻

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction