Avinash Tiwari के बघेली होली गीत (Bagheli Holi Song)
बघेली सुपर स्टार अविनाश तिवारी का
बघेली होली सांग का फर्स्ट लुक जल्दी ही सामने आने वाला है
अविनाश तिवारी ने ३१ Dec २०१८ में गायिकी के लिए कदम बढ़ाया था तब से लेकर अब तक लगातार अपने फैंस को एक से बढ़ कर एक गाना बघेली बोली में पब्लिश किया इनका
पहला गाना : ङ् है जिंदगी,
31 Dec 2018 को पब्लिश हुआ था जो की बघेली में धूम मचा दिया ये गाना करीब पांच लाख से ज्यादा लोगो के द्वारा सुना जा चुका है अविनाश तिवारी के फैंस को बहुत पसन्द आया और गानो की माँग बढ़ गई।
दूसरा गाना : महावीर हनुमान का भगवान रहय देय ,
गीत : श्री रमेश तिवारी व्यास जी ,
आज वर्तमान समय में कुछ लोग राजनीत में गलत तरीको का इस्तेमाल करना , दुसरो के श्रद्धा और भावना को कुंठित करना, अपना प्रथम कर्तव्य समझने लगे है, उनके विचार में जो भी आता है वही प्रचारित करने में लग जाते है कोई कहता है की हनुमान जी मुसलमान है कोई कुछ और कहता है ये तरह -तरह की बाते सुनकर अविनाश तिवारी का मन आक्रोशित हो गया और उन्होंने निस्चय किया की मै एक गाना बनाऊगा जिसमे की समाज और देश के लोगो को बताया और समझाया जायेगा की महावीर हनुमान का भगवान रहय देय,इस गाने की लम्बाई करीब 5 मिनट 30 सेकंड की है। लोगो ने इस गाने को काफी पसंद किया इसे २ लाख से ज्यादा लोगो के द्वारा सुना जा चुका है
तीसरा गाना : #अरे रे अम्मा रे, (are re amma re )गीत : कामता माखन,
अविनाश तिवारी का are re amma re बघेली के सुपर हिट सांग में माना जाता है ये song शादी पार्टी मे डी जे पर डान्स के लिये प्रचलित है। ये 10 फरवरी 2019 को पब्लिश हुआ था जिसे अब तक करीब १० लाख लोगो ने सुना होगा इस गाना में प्रेमी प्रेमिका के क्रिया कलाप के बारे में लोगो को समझाया गया है। प्रेमी अपने माँ से
क्या कहता है इस बात को बड़े ही मार्मिक ढंग से गाना के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
आप बघेली बघेखण्ड को जो प्रयास दे रहे है अद्भुत
ReplyDeleteआपको तहे दिल से आभार प्रकट करने के साथ ही यह कहना चाहुगा की ये अपनी मात्र भूमि और मात्र भाषा के प्रति प्रेम है जो ऐसा करने के लिए हमें प्रेरणा देता है और आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ।
Deleteधन्यवाद
вα∂ιуα тιωαяι ʝι
ReplyDeleteThanks
Deleteвα∂ιуα тιωαяι ʝι
ReplyDeleteThanks
Delete🙏🙏🙏
ReplyDeleteधन्यवाद🙏💕
Deleteधन्यवाद
ReplyDelete