कपिल शर्मा (kapil Sharma ) के कला का कोई पैरामीटर नहीं है

Comedy King  Kapil  Sharma

 इंडिया के मशहूर कमेडियन कपिल शर्मा (kapil Sharma ) एक उत्कृष्ठ कोटि के कलाकार  है जो की अपने कला के माध्यम से भारत के ही लोगो को नहीं बल्कि वर्ल्ड के कई देशो के लोगो को हसांते गुदगुदाते रहते है इनकी सरल से सरल वाक्य से भी लोगो को हँसी आ जाती है और ठहाके रुकने का नाम नहीं लेते। कई लोग तो इनका इस्तेमाल दवा के रूप में करते है। तनाव और थकान बढ़ जाने पर लोग कहते है की चलो यार कपिल की कॉमेडी शो देखते है थोड़ी टेंशन कम हो जायेगी और मनोरंजन भी हो जायेगा यानी की थोड़ा रिलेक्स (आराम ) महसूस होगा। kapil sharma on comedy circus

#कपिल की कॉमेडी 2019, the kapil sharma new show 

हास्य कलाकार कपिल शर्मा के लिए 2019 बहुत ही महत्व पूर्ण है, क्यों की इनके जीवन की मुख्य कहानी की शुरुआत यही से ही होनी है अभी हाल ही  में  शर्मा जी का नया शो जिसका नाम है #द कपिल शर्मा शो  के नाम  से शुरू हुआ है जो की सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न द्वारा प्रसारित किया जाता है। इसमें इनके सहायक कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्सन करेंगे जिनके नाम निम्न लिखित है सुमोना चक्रवर्ती ,कीकू शारदा ,चंदन प्रभाकर ,रोशेल राव ,भारती सिंह ,कृष्ण अभिषेक आदि। 

kapil sharma comedy circus

THE कपिल शर्मा न्यू शो 2019 आने के पहले ही शुरू हो चुका है इसका 29 व 30 दिसंबर 2018 के शो में प्रमुख मेहमान रणवीर सिंह ,रोहित शेठ्ठी ,सारा अली खान और सोनू सूद इत्यादि थे जो की #SIMMBA का फीचर्स प्रमोशन  भी कर रहे थे। 5 जनवरी 2019 को सलमान खान ,सोहेल खान , अरबाज खान और सलीम खान मुख्य मेहमान होगे।
comedy by kapil sharma
कुछ न्यूज़ पेपरो का कहना है की कपिल शर्मा ने वापसी तो कर लिया लेकिन वो फीस के मामले में कई गुना ज्यादा नुकसान उठा रहे है। the kapil sharma show # सलमान खान के साथ मिलकर प्रोडयूस कर रहे है। फिल हाल कॉमेडी किंग पैसो के लिए नहीं बल्कि दर्सको का दिल जितने की कोशिस कर रहे है।   

Comments

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction