Dr. Sahab apreshan bale part -2 by Avinash tiwari
Dr. Sahab apreshan bale part -2, डॉ साहब ऑपरेशन बाले पार्ट-२
बघेली सुपर स्टार अविनाश तिवारी 8 जनवरी (मंगलवार) २०१९ को पब्लिश करने वाले है। डॉ साहब Apreshan bale ka dusara bhag . Dr sahab Apreshan bale ka बघेली video का पहला भाग लोगो को बहुत पसन्द आया, ५ दिन के अंदर ही करीब २ लाख लोगो ने वीडियो को देखा एक प्रांतीय बोली में इतना जल्दी इतने ज्यादा व्यू आने का मतलब है की लोगो को वीडियो काफी पसन्द आ रही है। 
अविनाश तिवारी पुरे बघेल खंड में एक हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते है इनकी कला का जितना भी बखान किया जाय उतना ही कम है क्यों की इनकी कला का कोई पैरामीटर नहीं है लोग इनको अलग अलग रूप से भी पहचानते है कोई #बघेली वाले गब्बर तो कोई रामलीला के जोकर तो कोई #भाजी वाली तो कोई #आलसी हवलदार के रूप में भी जानते है। सच्चाई तो ये है की ये एक बहरूपिया है जो बदल बदल कर रूप बनाते रहते है लोगो को तमाशा दिखाकर उनका मनोरंजन करते रहते है। और साथ में लखन भाई की भूमिका तो रहनी निश्चित तौर पर अनिवार्य ही है। क्यों की बघेली में तड़का लखन भाई ही लगाते है जिनके शब्द काफी गुदगुदी लगाने वाले होते है। इनका अभिनय देख कर लगता ही नहीं है की ये नाटक या एक्टिंग कर रहे है लगता है सब कुछ यथार्थ रूप से संचालित हो रहा है।
बघेली का दूसरा song (गाना ) भी जल्दी ही आप लोगो को सुनने को मिलेगा सिंगर अविनाश तिवारी का पहला गाना काफी प्रसंसीय रहा लोगो के द्वारा सराहा गया इसकी सफलता को देखते हुये प्रत्येक महीने आप लोगो को बघेली में नये गाना सुनने को मिलेंगे ऐसा प्रयास गायक अविनाश तिवारी और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है
डॉ साहब बघेली वाले का पहला भाग आप लोग देख ही चुके है जिन्होंने नहीं देखा है वो निचे लिंक पर क्लीक कर के देख सकते है। इसके कई भाग बनेगे जो आप लोगो को मंगलवार और शनिवार को दिखाए जा सकते है।
https://www.youtube.com/watch?v=dKY3AiJVeBg
Avinash tiwari ko facebook page aur instagram me bhi fallow kar sakte hai.
Thanks
विलुप्त हो रहे बघेली भाषा को मनोरंजन के माध्यम से ही बढ़या जा सकता है जो भरपूर हो रहा है अविनाश की टीम को दिल से बधाई
ReplyDeleteबघेली की मिट्टी में कुछ ऐसे अनमोल सपूत उपजे है जो कि निस्वार्थ भाव से इसे विलुप्त होने से बचाने के साथ साथ इसके विकसित होने के लिए भी सदैव प्रयास रत रहते हैं।
Delete