Amit Bhadana Song 2019 | अमित भड़ाना के फैंस में छाई खुशियाली

कॉमेडी किंग अमित भड़ाना ने न्यू ईयर 2019 में गायकी मे कदम रखा 

कॉमेडी के बादशाह Amit Bhadana ने जैसे ही ऐलान किया की मै song बनाऊगा इस बात से अमित भड़ाना के fans में खुशी की लहर छा गई Amit Bhadana Fan Meet नाम से एक इवेंट की घोषणा जो की  10 जनवरी 2019 को हंसराज कॉलेज दिल्ली मे किया गया 

फैन्स हुए बेकाबू 
जैसे ही Amit Bhadana के फैन्स को पता चला की 10 जनवरी 2019 को हंसराज कॉलेज दिल्ली मे गाना की शूटिंग होनी है और वो भी फैन्स के साथ, तभी उनके fans ने फटाफट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया और 10 जनवरी 2019 को हंसराज कॉलेज दिल्ली में सुबह से ही भारी मात्रा मे भीड़ उमड़ पड़ी ,वहा पर दर्सकों के लिये सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और यूनियन के लोग कर रहे थे। 

Amit Bhadana ने मंच मे  १:५० पर पहुंचे और उनके Fans  ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ नारे लगाते हुये उनका स्वागत किया और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े भीड़ इतनी ज्यादा थी की कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था 
सेल्फी लेने के कारण बार बार गाना की शूटिंग चालू करने में दिक्कतआ रही थी, करीब 1 घंटे तक Amit Bhadana अपने fans को समझाते रहे की सेल्फी तो छोटी चीज है हम आपके साथ मिलकर गाने की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले है जो की बड़ी बात है उसमे आप लोग बखूबी दिखाई देगे और अपने Fans  के साथ गाना भी गाया  और शूटिंग भी की। Amit Bhadana ने मंच पर आते ही कहा की इतनी भीड़ तो  मैने आज तक केवल शादी व्याह में ही देखे है , fans के भारी मात्रा में पहुंचने के कारण Amit Bhadana भी काफी खुश नजर आ रहे थे। 

Mera Event में जितने पैसे इकठ्ठे हुये वो पूरा का पूरा चैरिटी में दान कर दिए और कुछ पैसे अपने पास से भी मिलाया इससे यह बात साबित होती है की अमित भड़ाना दुसरो की मदत के लिए भी सदैव समर्पित रहते है इस बात से उनके दर्सको में भी काफी उत्त्साह भर दिया उनका गाना बहुत ही जल्दी आप लोगो के सामने आने वाला है 


Comments

Popular posts from this blog

Comedian UTTAM KEWAT (उत्तम केवट) Satna Madhya Pradesh

Bagheli mahakavi Shambhu prasad Dwivedi शम्भूप्रसाद द्विवेदी (Shambhu kaku) शम्भू काकू (Sahityakar) Introduction

Shriniws Nivas Shukl "saras" (Bagheli Kavi & Sahityakar) Introduction