बघेली कॉमेडी सुपरस्टार अविनाश तिवारी & कॉमेडी किंग नवीन तिवारी
युटूब पर धूम मचा रहा है बघेली कॉमेडी
सुपरस्टार अविनाश तिवारी #कॉमेडी किंग नवीन तिवारी
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों आप सभी को मालुम है की कुछ सालो में मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है। और ये परिवर्तन सिर्फ इंटरनेट के ज्यादा प्रचलन के ही कारण संभव हुआ है। इस लिए कंप्यूटर नॉलेज और इंटरनेट का ज्ञान हो जाय तो देश की बहुत बड़ी बेरोजगारी की समस्या भी ख़तम हो जाय और देश का विकास होना तो निश्चय ही है। आधुनिकरण इस कदर बढ़ा है की चारो तरफ इंटरनेट मोबाइल कंप्यूटर और तरह तरह के डिवाइस उपयोग किये जाते है।
दोस्तों आज समाज का रूप रेखा परवर्तित हो चूका है। मगर बघेल खंड में कुछ चीजे आज भी पुराने रास्ते पर ही चल रहे है। और वही चीजे बघेल खंड के नोजवानो को गुमराह करके बर्बाद कर रहा है।
(१ ) हम बहुत बड़े दादा है। (२) नक़ल हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। (३ ) हमारे मामा पहुंच वाले है , मेरे पापा की चलती है , चाचा मेरा विधायक है , भैया सब सम्हाल लेगा ,
(४ ) दोस्त कब काम आएंगे , मारो साले को जो होगा वो देखा जायेगा आदि।
भाई इस मानसिकता को हटाना पड़ेगा , खुद समझाना पड़ेगा और दुसरो को समझाना पड़ेगा दादा गीरी हमेशा काम नही आती लाइफ बर्बाद करके है चली जाती है। इसी बात को लेकर कॉमेडियन अविनाश तिवारी ने अपने एक्टिंग के कला को उपयोग करते हुए एक वीडियो बनाया है # kahani har college ke (कहानी हर कॉलेज के )
इसमें बड़े ही सुन्दर ढंग से उन्होंने अपने अभिनय के माध्यम से सभी को शिक्षा दिया है की हम पहले दादागीरी दलाली में लिप्त रहते है पढाई तो करते नहीं परीक्षा में नक़ल करना अपनी सान समझते है। और बाद में जिंदगी ख़राब हो जाती है लखन ने बड़े ही विनम्रता के साथ शिक्षा के महत्व को समझाया है कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे मे भी अपने सुझाव दिये ताकि वीडियो के माध्यम से यह संदेस घर घर तक पहुंचे और सभी भाई बहन इसका लाभ उठा सके। धन्यवाद है लखन भाई और उनके टीम को जो आज के चका चौध भरी जिंदगी में भी वो लोग ऐसी वीडियो नहीं बनाते जिसमे केवल पैसे कमाए जाये। बल्कि ऐसे वीडियो बनाते है जिसमे समाज को देश को और देशवासियो को कुछ न कुछ शिक्षा जरूर मिले। इसलिए आप सब सहयोग और समाज सुधार की भावना बना के रखिये।
#बघेली कॉमेडियन नवीन तिवारी जो की समय समय पर अपनी वीडियो यूटूब पर उपलोड करते रहते है दीपावली पर बड़ी ही मार्मिक वीडियो बनाया था #एक दिवाली ऐसी भी।।गरीब की दिवाली, बहुत ही शिक्षा प्रद थी इससे समाज को सीख जरूर लेनी चाहिए। उसके बाद चुनाव के माहौल में नेता जी के न्योछावर, इलेक्शन स्पेशल बनाया था बड़ी ही अच्छे ढंग से नेता जी का न्योछावर करने का अभिनय किया है धन्यवाद है ऐसे कलाकारों का जो पैसे के लिए नही बल्कि समाज को कुछ सीखने कुछ सच्चाई को दिखाने के लिये वीडियो बनाते है।
////पोस्ट को पढ़ने के लिये आपको बहुत बहुत धन्यवाद।।।
अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगे तो दुसरो को फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करे।
Bhot achchi sikh milti hai ese video se hme
ReplyDeleteThanks
Deleteबहुत बहुत अच्छे
ReplyDeleteThanks
Delete