बघेली अभिनेता से बघेली गायक बने अविनाश तिवारी
बघेली सुपर स्टार अविनाश तिवारी
२०१९ में अपने चैनल में गाना भी गायेगे
बघेली कमेडियन #Avinash Tiwari 2019 मे अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए अंगा से गाना गाने वाले है जो की नितांत आश्चर्य जनक है। एक सर्वे के मुताबिक अभी तक किसी भी भाषा में अंगा से गाना नहीं बना है।# बघेली गायक अविनाश तिवारी ने अंगा से गाना क्यों गाया ? क्या है इसके पीछे की कहानी जानने के लिये पूरी पोस्ट जरूर पढ़े।
आप सभी को मालुम है की अविनाश तिवारी एक हास्य कलाकार है उनकी रँग रँग मे कला है स्वभाव में मधुरता है। अभिनय के साथ साथ बहुत सारे गुण है आज के करीब 2 साल पहले 29 Nov 2016 में उन्होंने यूट्यूब पर अपने नाम से एक चैनल बनाया और अपनी बघेली बोली में अभिनय शुरू किया लोगो को उनका यह काम पसन्द आया और सभी ने अपना प्यार और आशीर्वाद दिया और आज उनके यूट्यूब चैनल में सवा चार लाख के लगभग सब्सक्राइबर्स है और दस दस लाख views आते है उनकी नई वीडियो मंगलवार और शनिवार को जरूर पब्लिस होती है और शोशल मिडिया के द्वारा वो समय समय पर बताते भी रहते है की नया क्या आने वाला है।
अविनाश तिवारी का गाना सुनने के लिये निचे दिये गये लिंक में क्लिक करे
हास्य कलाकार अविनाश तिवारी ने अंगा से गाना गाया इसके पीछे एक राज है वो यह है की अंगा माने होता है कुछ नहीं यानि की शून्य जिसकी कोई महत्व नहीं होता नगण्य होता है परन्तु वही शून्य किसी संख्या के बगल में लग जाय तो उसका महत्व कई गुना ज्यादा हो जाता है। वो कहते है की मैं शून्य से शुरू हुआ था और आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से आज इस मुकाम तक पंहुचा हू इसी लिये मै अपना गाना भी शून्य से यानी की अंगा से शुरू करुगा
न्यू इयर 2019 में गाना गाकर नई सौगात दी अपने चैनल के दर्सको को, और गाना की पूरी तैयारी काफी जोर शोर के साथ चल रही है हाई क्वालिटी की लेवल डिज़ाइन, डिजिटल म्यूजिक सिस्टम, और टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल करते हुये अविनाश तिवारी रातो दिन भाग दौड़ में लगे हुये है। आज उन्होंने अपने फेसबुक पेज में गाने की सीडी का फोटो वायरल किया जो की लोगो को बहुत पसंद आया काफी लोगो ने लाइक किया और कुछ लोगो ने डांसिंग के पॉपअप भी डाले लोगो में काफी उत्साह देखा गया इंस्टग्राम में अपने वक्तव्य का वीडियो भी अपलोड किया है। जो लोग इंस्टग्राम मे फॉलो करते है उन्हें बखूबी पता चल गया होगा।
#bagheli comedian & singer Avinash Tiwari sidhi madhya pradesh india.
बघेली गाना केँ लिये आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके जरूर बताये ?
पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद ...
हिंदी लेखन में कुछ अशुद्धिया है इसके लिये क्षमा करे। तकनीकी खराबी के कारण सुधार नहीं हो पाया
अपनी मातृभूमि स्वर और व्यंजन का मिश्रण बघेलखण्ड अपनी प्रिय भाषा बघेली में शानदार गीत के माध्यम से मनोरंजन और एक नया मिश्रण किया है अपने कॉमेडी के साथ #जयबघेलखण्ड #जयबघेली जरूर सुने
ReplyDeleteAti aundar ho tiwari ji..
ReplyDeleteThanks bro
DeleteMain aph ke santh hoon tiwari ji
ReplyDeleteThanks
DeleteNice
ReplyDeleteThanks
Delete