Avinash Tiwari Comedy show
इतिहास रचि दिया कमेडियन अविनाश तिवारी ने
नमस्कार दोस्तों
आज अविनाश तिवारी को बघेल खंड में कौन नहीं जनता ? वो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हाँ ये बात अलग है की उनको लोग अलग अलग रूप से जानते समझते है कोई चपरासी के रूप में तो कोई पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में तो कोई रामलीला के जोकर के रूप में तो कोई अल्हड़ पती के रूप में तो कोई बघेली के गब्बर के रूप में , रूप चाहे जो भी हो परन्तु एक चीज समान रहती है की अपने हर रूप में वो कुछ न कुछ समाज को शिक्षा जरूर देते है। अब आप कहेगे की भैया रूप क्यों बदलते है , तो भैया इसका बड़ा ही सीधा सा जबाब है की बघेली मे बहरूपिया भी कहते है। हमारी दादी ने बताया है। अगर आप को लगे की ये नहीं होता तो मै दादी से बात करवा दूगा इसी लिए #avinash tiwari ki comedy में रूप बदलते रहते है।
अरे अरे अरे....... भैया क्या हुआ ? आप चौक कैसे गये। पोस्टर देख के , क्या ??? अरे भैया पोस्टर में तो ऐसा कुछ नहीं है। जिससे आप डर जाये। मै डरा नहीं हू गब्बर के प्रदेस का हू. लोग हमसे डरते है हम किसी से नहीं डरते है। हम तो ये खबर सुनके घबरा गए थे। पानी पियो भैया फिर चाय मांगते है और आपको #अविनाश तिवारी कॉमेडी शो के किस्से सुनाते है।
अभी तक अविनाश तिवारी अकेले लड़ाई लड़ रहा था जुझ रहा था तमाम सब का समझावत रहा की हम एक दिन कुछ कर के देखाउब। परन्तु लोग उसका मजाक उड़ा रहे थे। यहाँ के लोग कुछ नया करेंगे तो नहीं बस दूसरे की टांग खीचेंगे इसी कमी के कारन आपन प्रदेश आगे नहीं बढ़ रहा है। वर्ना जिस प्रदेश में हीरे की खदान ,
कोयला की खदान ,पत्थरो का ढेर,उपजाऊ मिटटी,नदिया,पेड़ पौधों से हरे भरे जंगल, तरह तरह के जानवर सब कुछ भगवान ने दे रखा है जो प्रकृति द्वारा दिया जाना चाहिए कई बड़े गायक बड़े आभिनायक अभिनयिका (हीरो - हीरोइन ) बड़े नेता इस मिटटी से उपजे तो है परन्तु अधिकतर लोगो ने अपना बनाने की सोची (पर्सनल ) अपनों के बनाने की सोची निःस्वार्थ पूरे प्रदेस का हो जाय ऐसा किसी ने नहीं सोचा और अगर सोचा भी तो नाम मात्र का उससे ज्यादा भला हुआ नहीं। परन्तु अब नई पीढ़ी आई है सब पढ़े लिखे है सब अच्छा बुरा समझते है एक दूसरे की मदत करते है टेक्नोलॉजी काफी बढ़ गई है रातो रात क्या हो जाता है कुछ पता नहीं चलता किसकी दोस्ती किससे है और उसकी पहुंच कहा तक है पता नहीं चलता जो काम लाखो करोडो में होने वाला होता है वो फ्री में भी हो जाता है दोस्ती के कारण क्यों की, एक आदमी दूसरे आदमी को अपना टेलेंट ट्रांसफर कर देता है। इसी को टेक्नोलोजी में लिंक कहते है। हिन्दी से इसे सोर्स ,सिपारस य सहयोग भी कहते है।
पहले तुम बताओ यदि कोई चीज १ आदमी बनाता है और वही बेचता है. तो ज्यादा सही रहेगा या १ आदमी बनाने वाला हो दूसरा आदमी बेचने वाला हो वो सही रहेगा। निचित ही दोनों अलग अलग होने से ज्यादा फायदा होगा इसी तरह प्रोडक्शन का काम #comedian avinash tiwari sidhi से करते है और मार्केटिंग का काम उनके भाई दिल्ली से ऑनलाइन करते है, काम बट गया तो काम जल्दी तो होगा ही २०१९ में फिल्म भी बनेगी और कॉमेडियन शो भी शुरू होगा परन्तु पहले कॉमेडियन शो शुरू होगा। उसके बाद फिल्म बनेगी २०२० तक वालीवुड के सितारे अपने फिल्म के प्रमोसन के लिये यहाँ आने शुरू होने चाहिए ये लक्ष्य है हमारे तिवारी जी का।
सभी बघेली के यूटूब कलाकार को एक होना पड़ेगा और आपस में एक दूसरे से प्यार और सहयोग की भावना बना के रखनी पड़ेगी एक दूसरे की कॉपी न करे अलग अलग कहानी में काम करे ताकि दर्शको को बघेली के प्रति रूचि बनी रहे दूसरे की वीडियो अपने चैनल में न डाले ये गैर क़ानूनी होता है इसमें पहली बात चैनल बंद हो जाता है और दूसरी बात कानून सजा और जुरमाना दोनों लगाता है। यूटूब भी चेक करता है पकडे जाने पर पहले तो तीन महीने के लिये चैनल बंद करता है और यदि तीन बार से ज्यादा हो जाय तो हमेसा के लिए बंद कर देता है, गूगल भी इस चीज को चेक करता है की कौन ओरिजनल है और कौन कॉपी किया गया है पकडे जाने पर वो अपनी गाइड लाइन के हिसाब से कड़ी कार्य वाही करता है वो नहीं छोड़ता किसी को भी। फेसबुक पेज भी फैक फोटो य दूसरे के नाम से बनाना दोखाधड़ी कहलाता है ये भी गैर कानूनी होता है इस लिए आप ईमानदारी पूर्वक मेहनत और लगन के साथ काम करे यूनिक काम करे और बघेलखण्ड में भी एक फिल्म इंड्रस्ट्री खड़ा करने में सहयोग करे।
पूरा पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद् किसी प्रकार की त्रुटि हुई हो उसे हमें कमेंट करके जरूर बताये हम उसमे सुधार जरूर करेंगे इस तरह की जानकारी पाने के लिये www.baghelbaghelibaghelkhand.blogspot.com को जरूर पढ़े अथवा बघेली बघेलखण्ड भी गूगल मे लिख कर य बोल कर भी पढ़ सकते है।
Bahut hi mast h bhaiya ji god bless u
ReplyDelete