Sai Bhajan : Mahima Sai Baba ki | Shirdi Sai Baba | Singer Shudhir Pandey

शिर्डी वाले साई बाबा की जय। बघेली एवं भोजपुरी सिंगर सुधीर पांडेय आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है भारत वर्ष में इन्होने अपने मेहनत और लगन से अपना कीर्तमान स्थापित किया है। सामाजिक कार्यो एवं जन सहयोग में भी सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। ने धार्मिक गाने में भी किसी सिंगर से पीछे नहीं है इन्होने एक से बढ़ कर एक भजन अपने फैंस को दिए है जिनमे प्रमुख है राम भजन , साईं भजन , माता की चौकी , राधा कृष्ण की सुन्दर छवि के वर्णन , भोले बाबा की गीत , कावड़ गीत , इत्यादि सुधीर पांडेय जी की गाये हुए श्री साईं भजन सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। साईं भजन सुधीर पांडेय जी की गाये हुए श्री राम भजन सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे राम भजन सुधीर पांडेय जी ने अपने जिला के लिए और अपने प्रदेश के लिए भी गाना प्रस्तुत किये है वो दिन दूर नहीं जब ये बघेलीवुड के मशहूर और प्रतिष्ठित गायको में प्रमुख होंगे सुधीर पांडेय जी की गाये हुए मध्य प्रदेश गान...